जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तानी सरकार और वहां के नेताओं की तरफ से लगातार भारत के साथ युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं. इस सभी के बीच आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. इस मीटिंग में इमरान खान की तरफ से भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने को लेकर फैसला हो सकता है.
बीते दिनों पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तानी सरकार भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रही है. तभी से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि बाद में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अभी किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है.
अब जब इमरान खान मंगलवार को इस कैबिनेट बैठक को कर रहे हैं, तब इस मसले पर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले भी बालाकोट एयरस्ट्राइक के वक्त पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया था, तब कुछ दिनों के अंदर ही पाकिस्तान को 600 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ था.