महंगाई से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा हेल्थकेयर का खर्च, जानिए क्यों

लगातार दो साल से औसत खुदरा महंगाई 4 फीसदी से नीचे रही है. हालांकि भारत में स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च लगातार बढ़ रहा है. ज्यादा चिंता की बात ये है कि ये महंगाई दर के मुकाबले ये दोगुनी गति से बढ़ रहा है. 2018-19 में भारत में औसत स्वास्थ्य महंगाई दर करीब 7.14 फीसदी रही. पिछले साल के मुकाबले इसमें 4.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

जनवरी 2019 में हेल्थकेयर का खर्च, घर और शिक्षा से भी ज्यादा हो गया. ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर में बढ़ोतरी में स्वास्थ्य पर खर्च का बड़ा हाथ है. 2018-19 में औसत खुदरा मुद्रस्फीति में ग्रामीण स्वास्थ्य खर्च का हिस्सा करीब 14 फीसदी था जबकि शहरी इलाके में ये आंकड़ा 8 फीसदी था.