टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्डकप विजेता भारतीय U19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी दरियादिली से फैंस को काफी प्रभावित किया है. राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर टीम ने इसी माह न्यूजीलैंड ने आयोजित U19 वर्ल्डकप जीता था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख, कोच द्रविड़ को 50 लाख और कोचिंग स्टाफ को 20-20 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी. सपोर्टिंग स्टाफ को अपने से कम राशि मिलने से आहत द्रविड़ ने BCCI से अपने सहित सारे कोचिंग स्टॉफ की पुरस्कार राशि में एकरूपता रखने का आग्रह किया. उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए बोर्ड द्रविड़ सहित सारे कोचिंग स्टाफ को एक बराबर 25 लाख रुपये की राशि देने को राजी हो गया है.