मेन्स में न करें ये गलतियां, उम्मीदवारों के लिए UPSC के निर्देश जारी

देश में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स यूपीएससी एग्जाम निकालकर आईएएस, आईपीएस और आईआरएस बनने का सपना देखते हैं. लेकिन, इस एग्जाम को पास करने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्क‍ि और कई पहलू भी हैं जो आपको जीत दिलाते हैं.

अब 20 सितंबर को मेन्स की परीक्षा होगी इससे ठीक पहले UPSC ने उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के दूसरे चरण में उम्मीदवारों को बहुत ध्यान रखना होगा. एक जरा-सी गलती आपका पूरा सपना तोड़ सकती है. आपका यूपीएससी के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवाओं (IRS) में सेवाएं देने का मौका भी छूट सकता है.