नई दिल्ली: आपने क्रिकेट के भगवान कहे वाले सचिन तेंदुलकर की एक से बढ़कर एक पारियां देखी होंगी. आज भी आपको सचिन की वेरी-वेरी स्पेशल पारियां रोमांचित कर देती होंगी. लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंद कौन सी है. वैसे खुद सचिन तेंदुलकर कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं. पर वास्तव में इसका याद करना इतना आसान होने नहीं जा रहा. वजह यह है कि इस घटना को करीब 14 साल हो गए हैं. चलिए हम आपको थोड़ा विस्तार से बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने यह गेंद कप फेंकी. साथ ही इस गेंद से जुड़ी बाकी बातों के बारे में भी.
विकेट चटकाने के बाद सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रया ऐसी थी, जो शायद साल 2011 में टीम इंडिया के विश्व कप जीतने के बाद भी न रही हो. सचिन ने कई मौकों पर इस विकेट को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में शुमार किया.