रणबीर-आलिया के अफेयर के बारे में पहले से जानती थीं ये एक्ट्रेस

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. जब से उन्होंने ‘ब्रहास्त्र’ की शूटिंग शुरू की है, तब से उनके लिंकअप की चर्चा हो रही है. हाल ही में रणबीर ने आलिया संग अपने रिश्ते को कंफर्म भी कर दिया. लेकिन उनके कंफर्म करने से पहले उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड को इसकी जानकारी थी.

दरअसल, रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को पहले से पता था कि रणबीर और आलिया का अफेयर चल रहा है. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि रणबीर ने अपनी मम्मी नीतू कपूर और दीपिका को आलिया संग अपने रिश्ते के बारे में पहले ही बता दिया था.

वेबसाइट ने करीबी दोस्त के हवाले से लिखा है- रणबीर और दीपिका अभी भी करीबी दोस्त हैं और एक-दूसरे से सीक्रेट्स शेयर करते हैं. रणबीर ने उन्हें इस बारे में बताया था और वो रणबीर और आलिया के लिए बहुत खुश थीं. एक्स कपल के बीच ऐसी दोस्ती कम ही देखने को मिलती है.