देश में दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक के खास कार्यक्रम सीधी बात में श्वेता सिंह से कहा कि इस बार भी आम चुनाव में दलित हमें ही बढ़ चढ़कर वोट देंगे. उन्होंने कहा कि अगर आप पिछली सरकार और अब की सरकार की तुलना करेंगे तो अंतर साफ दिखेगा.
गृहमंत्री ने कहा कि कुछ घटनाएं हुई हैं, कुछ ताकतों ने मामले को बढ़ाने की कोशिश की है. दलित जब गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे तो खुद समझ जाएंगे कि हमारी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है. अगर देश को सशक्त भारत बनाना है तो सभी का विकास होना जरूरी है.
राजनाथ ने कहा कि 2 अप्रैल को छोटी-मोटी घटनाएं हुई हैं. ऊना कांड पर उन्होंने कहा कि एक-दो घटनाएं होती हैं, लेकिन हमारी सरकार ने वहां पर कार्रवाई की है. रोजगार के मुद्दे पर राजनाथ ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब अवसर बढ़ें हैं. सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं बल्कि नौकरी के मौके की भी बात करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कुछ ताकते हैं कि जो जातिगत संघर्ष को पैदा कर निजी स्वार्थ को पूरा करना चाहती हैं. देश की जनता गुमराह नहीं होगी, कुछ लोग हो सकते हैं. राजनाथ सिंह ने पूरे दावे के साथ कहा कि अगली सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ बीजेपी की ही बनेगी.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में दलितों और पिछड़ों ने बीजेपी को खुलकर अपना समर्थन दिया था और बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार बनाई थी. दलितों और पिछड़ों के दम पर ही पार्टी यूपी में 70 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही.