राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में छठे सीट के लिए घमासान, भाजपा और शिवसेना आमने-सामने

महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए राज्यसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन भाजपा ने इस बार तीन उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारकर महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव को बेहद रोचक बना दिया है। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा अनिल सुखदेवराव के अलावा धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया गया है। पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव आसानी से चुनाव जीत जाएंगे।