संसद के मानसूत्र सत्र का आज चौथा दिन है. शुक्रवार को टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में गिरने के बाद आज पहली बार संसद की कार्यवाही चलेगी. राज्यसभा में एंजेडे में आज तीन अहम विधेयक हैं वहीं लोकसभा में बैंकरप्सी कोड का दूसरा संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा. संसद में में आज राफेल डील के मुद्दे पर हंगामे के भी आसार हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर भी सदन में गतिरोध हो सकता है.
LIVE UPDATES
11.04 AM: राज्यसभा में कवि और लेखक गोपालदास नीरज को दी गई श्रद्धांजलि
11.00 AM: लोसकभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.45 AM: सीपीआई सांसद डी राजा ने राज्यसभा में अलवर लिंचिंग पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
10.34 AM: आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर संसद परिसर में टीडीपी सांसदों को प्रदर्शन
शुक्रवार को संसद में क्या हुआलोकसभा में शुक्रवार को लंबी चर्चा के बाद टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था. लोकसभा में कुल 451 वोट पड़े जिसमें मोदी सरकार के पक्ष में 325 वोट और विपक्ष में 126 वोट पड़े. बीजेडी और शिवसेना जैसे दलों मे सदन से वॉकऑउट किया. वहीं राज्यसभा में शुक्रवार को प्राइवेट मेंबर बिल का दिन था इस सदन सदन में कई अहम बिल पेश किए.