राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की, CWC सदस्यों ने नहीं किया स्वीकार

Congress Working Committee (CWC) Meeting Updates: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) में बीजेपी की शानदार जीत और कांग्रेस की करारी हार हुई. अब इस हार पर मंथन करने के लिए आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हो रही है. बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेता कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक में पहुंच गए हैं. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के दौरान अध्यक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi)  लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. यह जानकारी उस समय आई है कि जब पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना इस्तीफा भेज दिया है.