लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जल्द: अखिलेश
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान लखनऊ में स्थापित किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के जल्द निर्माण के निर्देश दिये और कहा कि इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से किया जाए। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके राज्य में खेल सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिये ढांचा विकसित करने की गुजारिश की थी।