नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली में एक महिला ने लड़के का कॉलर पड़ा और खूब थप्पड़ जड़ दिए. उसके बाद वो उसे घसीटते हुए पुलिस स्टेशन ले गई. ये इसलिए किया क्योंकि लड़के ने अश्लील टिप्पणी की थी. ये घटना 25 फरवरी की है. जब लड़की अपने दोस्त के साथ करोल बाग के गफ्फार मार्केट में निकल रहे थी तो 5 लड़कों का ग्रुप छेड़छाड़ करने लगा.
जिसके बाद लड़के लड़की का पीछा करने लगे. लड़की ने बचने के लिए साइकल रिक्शा ले लिया. लड़के फिर भी नहीं रुके और रिक्शे का पीछा करने लग गई. भीड़ होने की वजह से रिक्शा भी काफी धीरे चल रहा था. जिसके बाद लड़की उतरी और लड़के पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया. जिसके बाद भीड़ गई और लड़की लड़के को पुलिस स्टेशन ले गई और शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने दो लड़को को अरेस्ट कर लिया है, जिनका नाम मनीष और अभिषेक बताया जा रहा है. जो हरियाणा के चखरी ददरी के बताए जा रहे हैं. जो दिल्ली से 100 किलोमीटर दूर है. 2017 दिल्ली पुलिस डाटा के मुताबिक, एक दिन में 5 से ज्यादा रेप केस रिपोर्ट होते हैं.