कागजों पर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को इंग्लैंड के हाथों रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थोड़े निराश नजर आए.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन ही घुटने टेक दिए. मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए महज तीन दिन का वक्त लिया और सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की.
भारत के स्टार खिलाड़ी लॉर्ड्स में रन बनाना तो दूर पिच पर टिकने का माद्दा भी नहीं दिखा सके. भारतीय टीम पहली पारी में 35.2 और दूसरी पारी में 47 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद ट्विटर पर टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से मात दे दी. साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.