नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने दावा किया कि 2002 नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनके खिलाफ छींटाकशी (स्लेजिंग) की थी. कैफ के अनुसार, हुसैन ने इस मैच के दौरान उन्हें ‘बस ड्राइवर’ कहा था. कैफ अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘सवाल और जवाब’ का सत्र कर रहे थे. उन्होंने यह जवाब उस समय दिया जब एक फैन ने पूछा कि नासिर हुसैन की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने अहम मैच में 87 रन की विजेता पारी के दौरान उनके खिलाफ स्लेजिंग की थी.सवाल का जवाब देते हुए कैफ ने लिखा, ‘हां, नासिर हुसैन ने मुझे सचमुच बस ड्राइवर कहा था. ’गौरतलब है कि इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. मैच में कैफ ने युवराज सिंह (69) के साथ मिलकर 121 रन की विजेता साझेदारी निभाई थी जिसकी बदौलत एक समय 146 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया ने 326 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया था.