नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में कप्तान विराट कोहली की भूमिका के साथ साथ यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंदबाजी का भी कमाल देखने को मिला. कोहली ने इस मैच में 160 नाबाद रन बनाए. कोहली की इस सेंचुरी की कई खासियतें थीं.
कोहली की सबसे बड़ी पारी: केपटाउन वनडे मुकाबले में विराट कोहली क्रीज़ पर तब आए जब रोहित शर्मा पहली ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. विराट आखिर तक आउट नहीं हुए. इस बीच उन्होंने 159 गेंदों का सामना किया. ये उनकी वनडे करियर की सबसे लंबी पारी बनी. सलामी बल्लेबाज़ों के अलावा ये किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी भी बनी.. इससे पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ़ साल 2012 में ढाका में 148 गेंदों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 185 रन बनाए थे.