शारदा चिट फंड घोटाला: CBI के सामने पेश हुए कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार

 

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी अधिकारी और कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार शुक्रवार को कोलकाता में केंद्रीय जांच ब्यूरो के सामने पेश हुए. सीबीआई के सामने उनकी पेशी करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाला के संबंध में हुई.

बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने आईपीएस राजीव कुमार को भी समन भेजा था लेकिन उन्होंने अपने अवकाश का हवाला देते हुए सात दिनों की मोहलत देने के लिए एक पत्र लिखा था. उनसे आखिरी बार सीबीआई ने शिलॉन्ग में पूछताछ की थी.

12 जून को कोर्ट में अगली सुनवाई

शारदा चिट फंड घोटाले में राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा लिया था. इसके बाद राजीव कुमार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी. इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया. अब मामले की सुनवाई 12 जून को होगी.

बता दें कि सीबीआई पश्चिम बंगाल में हुए शारदा चिटफंड घोटाला मामले में राजीव कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करना चाहती है. सीबीआई कोलकाता स्थित राजीव कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की कोशिश भी कर चुकी है लेकिन कोलकाता पुलिस ने इसके उलट सीबीआई टीम के अधिकारियों को ही हिरासत में ले लिया था.