शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला सातवें दिन भी जारी

शेयर बाजार में कारोबार शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरू हुआ और निफ्टी के अगस्त सीरीज में नरमी देखी गई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 51.05 अंक नीचे 37779.93 पर खुला, जबकि निफ्टी 9.90 अंक नीचे 11242.30 पर खुला. ऐसा लगता है कि आज शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रहेगी.

अगस्त सीरीज में निफ्टी 11,250 से नीचे पहुंच गया है. कारोबार की शुरुआत में करीब 312 शेयरों में बढ़त और 384 शेयरों में गिरावट देखी गई. फायदे वाले प्रमुख शेयरों में बायोकॉन, साउथ इंडियन बैंक, वेदांता, येस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया शामिल हैं, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, पीवीआर, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, आईओसी, इन्फोसिस आदि शामिल हैं.