सपा-कांग्रेस को झटका, अखिलेश के करीबी संजय सेठ ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

कांग्रेस और सपा के राज्यसभा सदस्यों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. सपा के नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर के बाद अब अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले संजय सेठ ने भी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के संजय सिंह के बाद भुवनेश्वर कलिता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा देने वाले नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर के बाद सपा छोड़ने वाले संजय सेठ तीसरे नेता हैं. संजय सेठ का इस्तीफा देने से सपा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था और अभी उनका कार्यकाल बचा हुआ है. माना जा रहा है कि नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर की तरह संजय सेठ भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं