सबसे पावरफुल फॉल्कन हैवी रॉकेट लॉन्च: MARS की ओर बढ़ा, पहली बार स्पेस में पहुंची कार

 

मियामी. अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने बुधवार तड़के अपने फॉल्कन हैवी रॉकेट की कामयाब लॉन्चिंग कर दी। इसे भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजे लॉन्च किया जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसकी लॉन्चिंग कुछ आगे बढ़ा दी गई और इसे 2:25 बजे लॉन्च किया जा सका। कंपनी का दावा है कि यह अभी इस्तेमाल हो रहे सबसे पॉवरफुल रॉकेट डेल्टा-4 हैवी से दोगुना वजन ले जा सकता है। फॉल्कन हैवी से आने वाले वक्त में लोगों को चांद और मंगल पर भेजा जा सकता है। फिलहाल, इसमें फ्यूचर का स्पेस सूट पहने एक पुतला और कंपनी के मालिक एलन मस्क की चेरी रेड कलर की टेस्ला कार भेजी गई है।

कितना ताकतवर, कितना बड़ा है फॉल्कन हैवी?

इंजन: 27 मर्लिन 1D इंजन
लंबाई: 70 मीटर (230 फीट)
वजन: 63.8 टन (दो स्पेस शटल के बराबर)
वजन ढो सकता है: 64 टन
पावर: 50 लाख पाउंड (22 हजार क्विंटल) थ्रस्ट (18 एयरक्राफ्ट-747 के बराबर)

अभी तक का सबसे पॉवरफुल रॉकेट कौन सा था?
– सैटर्न-5 रॉकेट सबसे पॉवरफुल था, लेकिन वह अब इस्तेमाल नहीं होता।
– उसमें 140 टन पेलोड ले जाने की ताकत थी। नासा ने इसी से चांद पर खोज के लिए कई मिशन भेजे थे। स्काईलैब भी इसी से लॉन्च की गई थी। इसे 1973 तक इस्तेमाल किया गया।

कहां जाएगा यह रॉकेट?
– यह पृथ्वी की ऑर्बिट से और मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा।

कितनी स्पीड होगी इसकी?
– एलन मस्क के मुताबिक यह ऑर्बिट में पहुंचने के बाद 11 किलोमीटर/सेकंड की रफ्तार से चलेगा।

इसमें कार क्यों भेजी गई?
– कुछ दिन पहले एलन मस्क ने स्पेस रॉकेट में रखी हुई अपनी कार की फोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, “आमतौर पर टेस्टिंग रॉकेट में स्टील के ब्लॉक रखकर भेजे जाते हैं, लेकिन मुझे यह बोरिंग लगा, इसलिए मैंने कुछ अलग करने का सोचा। इस रॉकेट के साथ भेजी जाने वाली कार असली टेस्ला रोड्स्टर है।”

दोबारा इस्तेमाल होने वाला रॉकेट बना चुकी है स्पेसएक्स
– बता दें कि स्पेसएक्स कंपनी इससे पहले दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट की कामयाब टेस्टिंग कर चुकी है।
– कंपनी का दावा है कि दोबारा इस्तेमाल होने वाले रॉकेट से इसकी लॉन्चिंग पर होने वाले खर्च में काफी कमी आएगी।