समर्थकों ने की PCC चीफ बनाने की डिमांड, सिंधिया बोले- हाईकमान सर्वमान्य

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक भविष्य को लेकर उनके समर्थकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. समर्थकों ने लगातार बयान देने के बाद अब अखबार में विज्ञापन देकर सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस संगठन की कमान सौंपने की मांग की है. वहीं, सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का फैसला सर्वमान्य होगा.

भोपाल की स्थानीय पार्षद शमीम नासिर और अब्दुल नासिर ने अखबार में विज्ञापन देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है. अखबार में छपे विज्ञापन में लिखा गया है ‘जोतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद पर मनोनित करने हेतु विशेष आह्वान.’