कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि मौनी रॉय दबंग 3 में नजर आएंगी, लेकिन ये खबरें महज अफवाह निकली. मौनी ने खुद इन खबरों का खंडन किया है.
मौनी हाल ही में मिजवान फैशव शो में आई थीं. वहीं उन्होंने इन खबरों का खंडन किया और कहा- अच्छा हुआ आज मैं यहां हूं. मैं साप कर दूं कि मैं दबंग 3 का हिस्सा नहीं हूं.
हालांकि एक अखबार की रिपोर्ट की माने तो दबंग 3 में मौनी कैमियो करती नजर आएंगी. फिल्म में उनका 15-20 मिनट का रोल है. ऐसी भी खबरें थी कि दबंग 3, दबंग का प्रीक्वल होगा, जिसमें मौनी, सलमान की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखेंगी. वो फ्लैशबैक सीन्स में दिखाई देंगी. सोनाक्षी रज्जो के रोल में ही दिखाई देंगी.
फिल्मों के साथ वो अपना डिजिटल डेब्यू भी करने जा रही हैं. वो मेहरूनिस्सा में दिखेंगी, जिसे केन घोष डायरेक्ट करेंगे. यह वेब सीरीज सलीम और मेहरूनिस्सा की लव स्टोरी पर आधारित होगी.