सारा अली खान संग बार-बार काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, तारीफ में कही ये बातें

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनों बी-टाउन के सबसे चर्च‍ित सेलेब बने हुए हैं. दोनों को कई मौकों पर एकसाथ स्पॉट किया गया है. वे साथ में इम्तियाज अली की फिल्म भी कर रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में सारा अली खान की तारीफों के पुल बांधे. कार्तिक ने दोबारा से सारा अली खान संग काम करने की इच्छा जाहिर की है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में कार्तिक से जब सारा के साथ वर्क एक्सपीरियंस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘सारा एक स्टार हैं और उनका दिल सोने का है. मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया.’ कार्तिक ने आगे कहा, ‘उनके (सारा अली खान) पास एक तरह की पॉजीटिव एनर्जी है जो वे स्क्रीन पर लेकर आती हैं. मैं उनके साथ बार-बार काम करना पसंद करूंगा.’

खैर दोनों के हैंगआउ्टस की खबरें और कार्तिक-सारा का एक दूसरे के लिए इतना प्यार देखकर उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग का अंदाजा लगाया जा सकता है.