चीन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. वाजपेयी को शानदार नेता बताते हुए चीन ने कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत के करिश्माई नेताओं और प्रेरणादायी वक्ताओं में शामिल वाजपेयी का गुरुवार को नयी दिल्ली में 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘भारत के शानदार नेताओं में शामिल वाजपेयी ने चीन-भारत संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’ मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा कि चीन ने वाजपेयी के निधन पर उनके परिजनों और भारत के प्रति गहरी संवेदना जताई है.
मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ली केकियांग ने संवेदना संदेश भेजा है. वाजपेयी ने 2003 में चीन का दौरा किया जिस दौरान दोनों पक्षों ने सीमा विवाद के समाधान के लिए विशेष प्रतिनिधि प्रणाली का गठन किया था.
चीन के अलावा दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) ने भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया और उन्हें एशियाई क्षेत्र में सहयोग का मजबूत समर्थक बताया. विदेश सचिव विजय गोखले को भेजे एक संदेश में दक्षेस महासचिव अमजद हुसैन बी. सियाल ने कहा, ‘हमने एक महान राजनेता, लेखक, कवि और इन सब से ऊपर शांति के लिए प्रतिबद्ध एक मानव को खो दिया.’