बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 127वीं जयंती है. इस मौके पर देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा सभी राजनीतिक दल इस मौके पर विशेष आयोजन करा रहे हैं. अंबेडकर जयंती पर सियासी दल दलितों को रिझाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं गृह मंत्रालय इस मौके पर किसी भी तरह की जातीय व सियासी बवाल ना हो, इसके लिए अलर्ट जारी कर चुका है. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. अंबेडकर जयंती आज, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा
अंबेडकर जयंती पर पंजाब के भी कई शहरों में अलर्ट जारी करने के साथ अमृतसर, जालंधर और फरीदकोट में सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं यूपी के हापुड़ में अंबेडकर जयंती से पहले चाक-चौबंद सुरक्षा की गई और सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च भी किया.
2. सीरिया में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने दागे मिसाइल, रूस बोला- पुतिन का अपमान बर्दाश्त नहीं
गृह युद्ध की आग में झुलसे सीरिया में मिसाइल हमले शुरू हो गए हैं. सीरिया में केमिकल हमले के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिसाइल हमले का आदेश दिया है. सीरिया के खिलाफ इस बड़ी सैन्य कार्रवाई में अमेरिका के साथ फ्रांस और ब्रिटेन भी शामिल हैं. वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के संयुक्त हमले के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने ट्वीट किया, ”अच्छी आत्माओं को दबाया नहीं जा सकता है.”
3.LIVE CWG, Day 10: मेरी कॉम के बाद शूटिंग में संजीव राजपूत ने दिलाया सोना
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा. वह फाइनल में रिकॉर्ड 454.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे. कनाडा के गर्जेगॉर्ज (448.4) ने सिल्वर और इंग्लैंड के डीन बेले (441.2) ने ब्रॉन्ज जीता.
4.उन्नाव केस: आरोपी बीजेपी MLA से जारी रहेगी पूछताछ, पीड़ित परिवार का होगा मेडिकल
रेप और हत्या के आरोप में CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश के BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. सीबीआई कोर्ट से सेंगर की रिमांड मांग सकती है, ताकि मामले में वह आगे पूछताछ जारी रख सके.
5.CWG: मेरी कॉम का कॉमनवेल्थ में पहला गोल्डन पंच, ऐसे छा गई रिंग में
पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम ने आज अपनी उपलब्धियों में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण भी जोड़ लिया. पहली और संभवत: आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहीं 35 साल की मेरी कॉम ने महिलाओं के 48 किलो ग्राम भार वर्ग के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से हराया.