हार से सबक: सत्ता की राह तलाशने के लिए पदयात्रा पर निकलेंगे विपक्ष के ये नेता

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कई विपक्षी दल ऐसे हैं जो अपनी खोई हुई सियासी जमीन को वापस पाने के लिए ‘जमीन’ पर उतरने का फैसला किया है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के नेता सत्ता की राह दोबारा से तलाशने के लिए अपने-अपने प्रदेश में पदयात्रा पर निकल रहे हैं. और कुछ नेता ऐसा करने की योजना बना रहे हैं.

बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ ‘नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ’ पदयात्रा की शुरुआत मंगलवार से कर रहे हैं. वहीं, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जनता के बीच जाने का प्लान बनाया है. जबकि दक्षिण भारत के कर्नाटक में जेडीएस नेता पदयात्रा करेंगे तो आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर-घर जाएंगे.