प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार्स के साथ काम करने को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर पर मुहर लगा दी गई है. सलमान और प्रियंका ऑनस्क्रीन कपल बनकर करीब 10 साल बाद पर्दे पर फिल्म भारत से वापसी करेंगे.
प्रियंका की अगली बॉलीवुड फिल्म को लेकर पिछले दिनों इस बात की भी खूब अटकलें थीं कि वह आमिर खान की फिल्म में नजर आ सकती हैं. प्रियंका सबसे पहले सलमान के साथ साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आईं थीं. इसके बाद प्रियंका और सलमान फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में नजर आए.
वहीं सलमान खान इन दिनों रेस 3 के प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं. इसके बाद सलमान फिल्म भारत में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘भारत’ के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है.