माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक साथ 21 साल बाद करण जौहर की फिल्म कलंक में साथ काम कर रहे हैं. लेकिन खबरें आई थीं कि दोनों फिल्म का हिस्सा जरूर हैं मगर कोई सीन फिल्म में साथ नहीं करेंगे. इस बात से बेशक फैंस के बीच निराशा बनी हुई थी, लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्टार्स ने हाल ही में साथ में कई सीन शूट किए हैं.
पिछले दिनों माधुरी से पूछा गया था कि संजय संग लंबे समय बाद फिल्म साथ करने का अनुभव कैसा है तो उन्होंने जवाब से किनारा करते हुए कहा था, कलंक संजय दत्त के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट की भी फिल्म है. खबरें ये भी आईं थी कि माधुरी ने संजय दत्त के साथ फिल्म में सीन नहीं होने की वजह से ही करण जौहर को फिल्म में काम करने की रजामंदी दी थी.
संजय दत्त की जिंदगी में माधुरी का अहम रोल रहा है, लेकिन दोनों ही स्टार ने इस बात पर कभी ऑफिशियल कमेंट नहीं किया. पिछले दिनों संजय की बायोपिक संजू में भी माधुरी से जुड़ा एक सीन था, लेकिन माधुरी की रिक्वेस्ट पर इसे हटा दिया गया था.