SpaceX इससे पहले दोबारा इस्तेमाल होने वाले रॉकेट की कामयाब टेस्टिंग कर चुकी है।
मियामी. अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेसएक्स मंगलवार को अपना फॉल्कन हैवी रॉकेट स्पेस में भेजेगी। कंपनी का दावा है कि यह अभी इस्तेमाल हो रहे सबसे पॉवरफुल रॉकेट डेल्टा-4 हैवी से दोगुना वजन ले जा सकता है। फॉल्कन हैवी से आने वाले वक्त में लोगों को चांद और मंगल पर भेजा जा सकता है। फिलहाल, इसमें फ्यूचर का स्पेस सूट पहने एक पुतला और कंपनी के मालिक एलन मस्क की चेरी रेड कलर की टेस्ला कार भेजी जा रही है।
कलर की टेस्ला कार भेजी जा रही है।



