6 महीनों के लिए चली गई थी दिशा पाटनी की याददाश्त, एक्ट्रेस ने बताया कैसे?

एक्टिंग के साथ दिशा पाटनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस और ग्लैमर के लिए भी जानी जाती हैं. दिशा के इंटेंस एक्सरसाइज के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. दिशा अपने फैन्स को फिटनेस गोल्स देती हैं. दिशा के खतरनाक जिमनास्टिक मूव्स देखते ही बनते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुश्किल स्टंट की प्रैक्टिस करने के दौरान दिशा के सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा था.

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि एक बार बजरी से भरे फर्श पर ट्रेनिंग करते हुए उनके सिर में चोट लग गई थी. ये चोट इतनी गंभीर थी कि 6 महीनों के लिए वो अपनी याददाश्त खो बैठी थीं. दिशा ने बताया, “मैंने 6 महीने के लिए अपनी लाइफ खो दी थी, क्योंकि मुझे कुछ भी याद नहीं था.”