85 साल की उम्र में अजय देवगन के साथ डेब्यू कर रही हैं ये एक्ट्रेस, इनके अंदाज का हर कोई हुआ फैन

नई दिल्ली: अजय देवगन के साथ 85 साल की उम्र में डेब्यू, सुनने में कुछ अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली 85 वर्षीया पुष्पा जोशी अजय देवगन की ‘रेड’ फिल्म में सौरभ शुक्ला की मां का किरदार निभा रही हैं. यह पहला मौका है जब वे कैमरा फेस कर रही हैं. दिलचस्प यह कि वे सेट पर न सिर्फ समय की पाबंद रहीं बल्कि उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम भी दिया. यही नहीं सेट पर मौजूद हर शख्स उनका पूरा ख्याल रखता था. अजय देवगन ने भी सेट पर पुष्पा जोशी को सहज बनाने के लिए हर काम किया.

raid

अजय देवगन और पुष्पा जोशी

Viral Photo: सालभर के अंदर तीन बच्चों की मां बनीं Sunny Leone, घर आई दोहरी खुशी

‘रेड’ के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने कहा, “पुष्पा जोशी सेट पर हर किसी की प्रिय थीं. हर कोई उनके साथ समय गुजारना चाहता था क्योंकि वे बहुत ही चार्मिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. वे 85 साल की हैं लेकिन वे पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. उनको अपनी लाइनें याद रहती हैं, वे हमेशा मुस्कराती रहतीं और ऊर्जा से सराबोर नजर आतीं. उनके साथ काम करके वाकई बहुत मजा आया.”