रूपनगर ( पियूष ) जिले में 29 स्थानों पर मशीन के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब तक जिले में
दो लाख पंद्रह हजार आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह जानकारी शुक्रवार को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर
सुच्चा सिंह मस्त ने दी। उन्होंने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक देश में कहीं भी यह कार्ड बनवा सकता
है। कार्ड बनवाने के लिए कोई खर्च नहीं लिया जा रहा है। गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों व अंत्योदय योजना
में शामिल लोगों को कार्ड बनवाने पर सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति सौ रुपये दिए जा रहे हैं। एडीसी ने बताया
कि जिले में 29 स्थानों पर आधार कार्ड बनाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। वहां कोई भी व्यक्ति सुबह नौ बजे
से शाम पांच बजे तक आधार कार्ड बनवा सकता है।