ये रकम भी कोई रकम है बाबू ।!

alok

( आलोक ) दामाद जी ने ३२५ करोड़ बनाये, ये आजकल अच्छा मज़ाक बनाया जा रहा है मीडिया और सोशल साइट्स के द्वारा! देश में जिस तरह पिछले १० सालों में या कहे पिछले ६६ सालों में ( ८-९ साल बीच के छोड़कर) जिस तरह छप्पड़ फाड़ कमाई की गयी और क्रमश जारी है, उसके मद्दे नज़र ये कमाई तो कुछ भी नही है! या हम ये कहे की दामाद जी कुछ संकोची स्वाभाव के हैं, इतने ही से संतुष्ट हैं या फिर ये कोई चाल है जिससे जनता को चिड़िया की आँख दिखाई जा रही है और बाकि चिडया कहा है उसको फ्राई करके कौन खा रहा है! इतनी से कमाई के लिए इतना हो हल्ला अपने को तो बात हज़म नही हो रही! ये ससुरी भी कोई रकम है जिसे हम कहे की भाई घोटाल हो गया! जिस देश में हज़ारों-लाखो करोड़ के के घोटालों के प्रचनल हो उस देश में इत्ती छोटी रकम के घोटालों की चर्चा सिवाए समय बर्बादी के कुछ भी नही! अरे भाई इससे कही ज़्यादा बड़ा घोटाला हमारे लालू जी कर गए चारा घोटाला ६०० करोड़ वो भी कितने दिन पहले कोई २०-२२ साल पेले और हम आज के दिन इन ३२५ करोड़ की बात करके देश के साथ साथ देश के दामाद की इज्जत उतार रहे हैं! उनका कद इतना छोटा हो गया की वो इन छोटी मोटी चोरी में अपना वक़्त जाया करेंगे! हमें शर्म आनी चाहिए जिसका परिवार पिछले ६० सालों से इस देश को संभाल रहा हो वो बस इतनी छोटी रकम के लिए अपनी इज़्ज़त नही उतरवायेगा! ये बात तो मैं पक्के तौर पर कह सकता हूँ! मेरे भाईओं और बहनो कुछ बड़ा सोचो ताकि आपकी सोच में वजन आये और देश और देश के दामादो की भी इज्जात तार तार न हो!