Baaghi 2 के एक्शन सीन करते समय टाइगर श्रॉफ के डर का खुला राज, बोले- यह सब काफी डरावना था…

नई दिल्ली: ‘बागी 2’ के ट्रेलर से सनसनी मचाने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने कैमरे के पीछे होने वाली हलचल से दर्शकों को रू-ब-रू करवाया है. कैमरे के सामने टाइगर वन मैन आर्मी के रूप में नजर आ रहे हैं, चाहे वह दमदार एक्शन की बात हो या फिर इंटेंस इमोशन की, हर रूप में टाइगर बेहतरीन एक्टर की तरह नजर आ रहे हैं. फिल्म के दूसरे भाग में एक्शन का डोज भी डबल होगा.  साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ एक अनदेखे और एक्शन पैक अवतार में दिख रहे हैं.

‘बागी 2’ की टीम ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह फिल्म की पूरी टीम परफेक्ट शॉट के लिए मशक्कत कर रही है. साथ ही वीडियो में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए टाइगर ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें किन चीजों से सबसे ज्यादा डर लगता था.