
बिग बॉस 13 के घर में शुरुआत से ही रश्मि देसाई चर्चा में हैं. एक बार फिर रश्मि शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे के साथ तीखी नोंक-झोंक की वजह से चर्चा में हैं. कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर एक वीडियो में रश्मि- देवोलीना भट्टचार्जी और सिद्धार्थ डे के बीच तीखी नोंक-झोंक दिखाई दे रही है.
दरअसल, जब शहनाज गिल सिद्धार्थ के बेड पर बैठने वाली होती हैं, तो रश्मि, सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए शहनाज से कहती हैं, “तू ठरकी बोलेगी वापस, राइटर हैं हमारे इंडस्ट्री के इतने नामचीन”. उनकी ये बात सिद्धार्थ को जमीं नहीं.
रश्मि की बात पर सिद्धार्थ ने ऐसे किया रिएक्ट-
उन्होंने रश्मि की बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि रश्मि इस तरह से अपनी बात कहना चाहती हैं. सामने बैठीं देवोलीना ने भी सिद्धार्थ को समझाने की कोशिश की कि रश्मि, सिद्धार्थ का सपोर्ट कर रही हैं. लेकिन सिद्धार्थ अपनी बात पर अड़े रहे और देवोलीना को रश्मि का असिस्टेंट कह दिया.