(दिल्ली) व्यापमं घोटाले की जांच में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने यह नाराजगी घोटाले से जुड़ी पेन ड्राइव और हार्डडिस्क की फॉरेंसिक रिपोर्ट को पेश करने में हो रही देरी पर जताई। उसने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में छह हफ्ते के भीतर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करे। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस पीसी पंत की बेंच के समक्ष सोमवार को सीबीआई ने व्यापमं घोटाले की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट पेश की।
पेन ड्राइव व हार्डडिस्क की फॉरेंसिक रिपोर्ट पेश करने के लिए दो महीने से ज्यादा का वक्त देने की मांग की। इस मांग का व्हिसलब्लोअर और उनके अधिवक्ताओं ने विरोध किया और कहा कि एजेंसी जानबूझकर देरी कर रही है।