बिग बॉस 12 की हलचल शुरू हो चुकी है. इस पॉपुलर रियलिटी शो का प्रोमो और लोगो लॉन्च किया चुका है. अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर, परम सिंह, स्टारलेट एम रोज, पम्मी आंटी के नाम फाइनल हो चुके हैं.
दूसरी ओर खबर है कि माहिका शर्मा, डैनी, दीपिका कक्कर, उनके पति शोएब इब्राहिम से बिग बॉस 12 में हिस्सा लेने के लिए निर्माता बातचीत कर रहे हैं. इस बार शो में 21 कंटेस्टेंट होंगे. 3 सेलेब्रिटी कपल और 3 कॉमनर कपल जाएंगे. इस तरह 12 कंटेस्टें होंगे. बाकी 3 सेलेब्रिटीज और 6 कॉमनर अपनी किस्मत आजमाएंगे.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, बिग बॉस-12 सितंबर में शुरू हो सकता है. अक्सर ऐसा होता है कि खतरों के खिलाड़ी-9 के खत्म होने के बाद ही बिग बॉस शुरू होता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.