BJP की बैठक में गूंजे नारे- ‘जीत हमारी जारी है, कर्नाटक की बारी है’

उत्तर-पूर्व में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं। त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत और नगालैंड और मेघालय में बीजेपी गठबंधन की सरकार के बाद दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। जीत के उत्साह के चलते ही आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में ‘जीत हमारी जारी है, कर्नाटक की बारी है’ जैसे नारे लगाए गए।

बैठक में बीजेपी के सांसदों के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेता भी पहुंचें। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी शामिल हुईं। उत्तर पूर्व में जीत की खुशी के चलते पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता गले में उत्तर-पूर्व का पारंपरिक पटका पहनकर आए। संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने पीएम मोदी का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवानी को मिठाई खिलाई।

पीएम मोदी कर्नाटक चुनाव में 19 रैलियां कर सकते हैं। कर्नाटक में इस वक्त कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार है। मोदी पहले भी कर्नाटक में कुछ रैलियां कर चुके हैं और उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमला बोला है।