BJP नेता रेणु देवी के भाई की गुंडागर्दी, स्वागत में खड़ा नहीं हुआ दुकानदार तो जमकर की पिटाई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी है. घटना बिहार के बेतिया जिले की है. बुधवार रेणु देवी का भाई पिनू एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा तो दुकानदार उसके स्वागत में खड़ा नहीं हुआ. इससे नाराज होकर पिनू ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी.

बहन का रुतबा और सत्ता के नशे में चूर पिनू की गुंडागर्दी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. भाई ने पहले उस दुकानदार की दुकान में ही जमकर पिटाई की फिर उसे खींचकर पावर हाउस ले गया और वहां भी जमकर मारा. पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.

बता दें कि रेणु देवी बेतिया से कई बार विधायक रह चुकी हैं. वह पूर्व में मंत्री भी रही हैं. उनके भाई पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं, लेकिन बहन की आड़ में वह हमेशा बचता रहा है.