वरुण गांधी छोड़ सकते है बीजेपी। सूत्र।। लखनऊ. सुल्तानपुर से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को पार्टी विरोधी बयानों की झड़ी लगा दी। संगीत नाटक अकादमी के गाडगे सभागार में हुए युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र से लेकर प्रदेशों तक में अपनी ही पार्टी की सरकारों पर निशाना साधा, वहीं उन्होंने संघ और बीजेपी नेताओं के निशाने पर रहने वाले पं. जवाहर लाल नेहरू की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि नेहरू धनी परिवार से थे, राजा की तरह जिए और पीएम बन गए। वह लोग भूल जाते हैं कि नेहरू 15 साल जेल में रहे। मुझे कोई कहे कि 15 साल जेल में रहो, पद दे दूंगा तो मैं कहूंगा कि भइया माफ कर दो। युवा होने पर जेल में रहने का मतलब होता है खुद की जान, अपने परिवार की परवाह ना करते हुए काम करना। वरुण गांधी ने किसानों की नीति से लेकर राष्ट्रपति, सांसदों के चुनाव तक की प्रक्रिया पर सवाल उठाए।