नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को निधास ट्रॉफी टी-20 श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और नुरुल हसन पर आईसीसी की गाज गिरी है. इन दोनों को ही आईसीसी ने इनके द्वारा किए गए बर्ताव की सजा दी है. मैच रैफरी ने इस मामले की सुनवाई के लिए भी खिलाड़ियों को तलब भी करना उचि नहीं समझा और सीधे सजा का ऐलान कर दिया.बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी ओवर में जो कुछ घटा, और जैसी तस्वीरें दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों ने देखीं, तभी साफ हो गया था कि आईसीसी इस हरकत पर जरूर कार्रवाई करेगी. मैदानी अंपायरों के घटने की रिपोर्ट मैच रैफरी को देने के बाद शाकिब और नुरुल दोनों का ही बर्ताव खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के लिए बनी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया.
फिर से बता दें कि आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर मुस्तिफुर रहमान के रन आउट होने के बाद अंपायर के फैसले पर शाकिब अल-हसन और पूरी बांग्लादेशी टीम ने आपा खो दिया था. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शाकिब हल हसन ने अपने बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटने के लिए कहा.