दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘सूरमा’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. 13 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन में 3 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. बता दें कि यह एक बायोपिक फिल्म है जो भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है.