BSNL ने पेश किया 96 रुपये वाले नया प्लान, जानें क्या कुछ मिलेगा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक 96 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 21 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा. इसे कंपनी ने वसंतम गोल्ड- PV 96 नाम दिया है. 96 रुपये वाले इस BSNL प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को ओवरऑल 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि बेनिफिट्स केवल 21 दिनों के लिए होंगे. ये नया प्रीपेड प्लान 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस महीने की शुरुआत में BSNL ने अपने ‘बंपर ऑफर’ को अक्टूबर तक के लिए एक्सटेंड कर दिया था, जिसमें ग्राहकों को 2.2GB एडिशनल डेली डेटा दिया जाता है.

BSNL की तमिलनाडु साइट में लिस्टिंग के मुताबिक, 96 रुपये वाले BSNL प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को मुंबई और दिल्ली छोड़कर बाकी सभी सर्किलों में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान में रोज के 100SMS मैसेज भी शामिल हैं. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि ये फायदे केवल 21 दिनों के लिए ही वैलिड हैं. वहीं इस प्लान की ओवरऑल वैलिडिटी 180 दिनों की है.