कैट्स एम्बुलेंस सेवा के नियंत्रण कक्ष के कर्मचारी हड़ताल पर

FB_IMG_1472920111107

कैट्स कंट्रोल रूम का काम ठप

विप्रो के स्टाफ डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने काम बंद किया

कोई भी स्टाफ ड्यूटी नहीं आया

कण्ट्रोल रूम में फोन उठाने के लिए कोई नहीं

2 महीने से बिना वेतन के काम लिया जा रहा था

*दिल्ली सरकार से 27000 प्रति स्टाफ लिए जा रहे है जबकि दिए जाते है 12000 प्रति स्टाफ।*

कैट्स प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने उस सेवा को बेच दिया और अब दिल्ली की जनता इस चीज को भुगतेगी। खूब पैसा खाया गया और अब कोई कुछ जवाब देने को तैयार नहीं।