शीला दीक्षित ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के कारणों की गहन जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के पीछे छिपे कारणों की गहन जांच हेतू पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया।

नई दिल्ली, 27, मई, 2019 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के कारणों की गहन जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी के सदस्यों में पूर्व सांसद श्री परवेज़ हाश्मी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 ए0के0 वालिया और डा0 योगानन्द शास्त्री, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री पवन खेड़ा और पूर्व विधायक श्री जय किशन शामिल हैं।

कमेटी निम्नलिखित विषयों पर जांच करेगी :
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की हार के कारणों की जांच करेगी, 2020 में दिल्ली के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने योजना बनाऐगी और दिल्ली में कांग्रेस संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर विचार करेगी।