400 दीयों के बीच नाचेंगी दीपिका

deepika-5

बाजीराव मस्तानी के बाद
फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक
और पीरियड ड्रामा फिल्म पदमावती
का निर्माण कर रहे है। अपनी आने
वाली फिल्म पद्मावती में भंसाली एक
बार फिर दर्शकों के लिए खूबसूरत
नजारों का पिटारा लेकर आ रहे
हैं।पद्मावती पर काम शुरू हो चुका
हैं। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
और शाहिद कपूर के दमदार किरदारों
से सजी इस फिल्म की शूटिंग भी
राजस्थान में शुरू हो गई है। फिल्म के
पहले सीक्वेंस में ही भंसाली ने चित्तौड़गढ़
किले में शाही घूमर नृत्य रिक्रिएट
किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस
सेट को बनाने के लिए 100 से ज्यादा
लोगों ने लगातार 40 दिनों तक काम
किया। सेट पर दीवारों को सजाने के
लिए राजस्थानी पेंटिंग्स और 400 दीयों
का इस्तेमाल किया गया। इतना ही
नहीं जयपुर के चरी डांसर्स (राजस्थान
के फायर डांसर्स) को भी गाने में शामिल
किया गया है। दीपिका पादुकोण ने भी
फिल्म में अपना बेस्ट देने के लिए
जी-जान लगा दिया है। उन्होंने

तकरीबन डेढ़ महीने तक घूमर डांस
सीखा। भंसाली फिल्म में किसी तरह
की कसर नहीं छोड़ना चाहते है। फिल्म
के निर्माण में सेट से लेकर एक्टर्स की
फीस कॉस्ट्यूम पर पर खूब खर्च किया
जायेगा।