नई दिल्ली । नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल ताज पैलेस में आयोजित
एसोचौम के नेशनल कांफ्रेंस को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया।
डिफेंस प्रोडक्शन रू सेल्फ रिलायंस एंड बियोंड विषय पर आयोजित कांफ्रेस
के अपने संबोधन में उन्होंने देश की
सुरक्षा मामलों के साथ जीएसटी का
मुद्दा भी उठाया।
गृह मंत्री ने कहा, रक्षा मामलों में
दूसरे देशों पर निर्भरता को कम
करने के लिए हमारी सरकार काम
कर रही है। इसके अलावा उन्होंने
जीएसटी का मुद्दा भी उठाया। गृहमंत्री
ने बताया श्सरकार 1 अप्रैल, 2017
से जीएसटी लागू करने के लिए
प्रयासरत है, इसमें कुछ बाधाएं हैं
लेकिन तब तक इसे ठीक कर लिया
जाएगा। इसके आ जाने के बाद कर संग्रह में वृद्धि होगी, जीडीपी में 1.5-2
फीसद की बढ़ोतरी होगी और कराधान की व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।‘