कल शुक्रवार दिनाँक 2 अगस्त से देश भर में नर्से सातवीं वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर हड़ताल पर रहेंगी ! डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच नर्सों की हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ सकता है बड़ा असर !
दिल्ली में ४० से ज्यादा बड़े अस्पतालों की बीस हजार से ज्यादा नर्से रहेंगी हड़ताल में !