जल्द ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगी. 12वीं की परीक्षा देने वाला हर छात्र का सपना होता है कि वह DU में एडमिशन लें. अगर आप डीयू में एडमिशन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो पहले अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें. क्योंकि बिना डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के आपको कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा.
जानें जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में …
– 10वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी
– 12वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी
– पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ
– स्कैंड्स सिग्नेचर
– बर्थ सर्टिफिकेट
– आधार कार्ड
– SC/ST/OBC/PwD/KM/CW सर्टिफिकेट
– सेल्फ अटेस्टेड स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (3 साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए)
– एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
आपको कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है और किस कोर्स में एडमिशन लेना है इसके लिए पहले से ही माइंड सेट रखें. ऐसा करने से एडमिशन के वक्त हड़बड़ी बिल्कुल नहीं होगी.
अगर स्पोर्ट कोटा से ले रहे है एडमिशन
आप स्पोर्ट पर्सन है और स्पोर्ट कोटा से एडमिशन ले रहे है तो अपने सभी स्पोर्ट संबंधी सर्टिफिकेट अपने पास रखें.
सर्टिफिकेट अटेंचमेंट
ऐसा कई बार होता है कि बच्चे एडमिशन के दौरान सर्टिफिकेट स्कूल से अटैच कराना भूल जाते हैं. तो एडमिशन से पहले सर्टिफिकेट अटैच जरूर करा लें.
फीस का इंतजाम
DU में एडमिशन लेने पहले ये भी चेक कर लें कि कौन से कॉलेज की कितनी फीस है. और जितना जल्दी हो फीस भर दें.