फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन का लुक कैसा होगा इसे लेकर लंबे वक्त से चर्चा है. कई तस्वीरें भी सामने आईं, लेकिन उन्हें फेक बताया गया. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अमिताभ बच्चन के रियल लुक को रिवील कर दिया गया है. इस फिल्म में बिग बी खुदाबक्श के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.
यशराज फिलम्स ने 25 सेकेंड का वीडियो जारी कर अमिताभ के किरदार को रिवील किया है. ये किरदार देखने में काफी खतरनाक है. अपने इस लुक में बिग बी पानी के एक जहाज पर खड़े नजर आ रहे हैं. रिलीज किए गए इस मोशन पोस्टर की शुरुआत एक उड़ते हुए बाज से होती है. बिग बी खुदाबक्श के इस लुक में हाथों में तलवार लिए, सफेद दाढ़ी-मूछ में नजर आ रहे हैं. आप भी देखें इस फिल्म का लुक.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन का इंडियन वर्जन माना जा रहा है. यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी. जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिलेगी.