नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर उन सेलेब्स में शामिल हैं जो सोशल मीडिया से जुड़े जरूर हैं, लेकिन इसमें कम ही एक्टिव रहते हैं. पहले फेसबुक और फिर ट्विटर से जुड़ने के बाद आमिर ने एक और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में एंट्री की है. बर्थडे से ठीक एक दिन पहले आमिर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम से जुड़े और उनके फॉलोअर्स की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर आमिर ने अब तक एक भी तस्वीर साझा नहीं की है. बावजूद इसके एक दिन के अंदर उनके फॉलोअर्स की संख्या 2 लाख 36 हजार हो चुकी है.
अपने वैरिफाई इंस्टाग्राम पेज पर आमिर ने सिर्फ प्रोफाइल फोटो अपलोड की है, तस्वीर उनकी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लुक से प्रेरित है. आमिर को ट्विटर पर 23 मिलियन जबकि फेसबुक पर 15 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, तुर्की, ताइवान और रूस के फैन्स से जुड़ने के लिए आमिर ने इंस्टाग्राम पर एंट्री की है.